बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) लगातार दबिश के बाद रामनगर पुलिस को सफलता, दो आरोपी चढ़े हत्थे

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar-बीते दिनों छोई मे हुई मीट की गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले ने पुलिस ने दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया है।

दि0 23.10.25 को थाना हाजा पर वादीनी नूरजहां पत्नी नासिर नि0 नई बस्ती गुलरघट्टी के द्वारा एक किता तहरीर दी गई थी जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 382/25 धारा 109/190/191(2)/115(2)/351(3)/352/ 61(2)/324(4)  बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (नैनीताल) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 13 नवम्बर को जनपद भ्रमण पर, पढ़िये पूरा कार्यक्रम

जिसमे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशे दी जा रही थी परन्तु अभि0गण लगातार फरार चल रहे है।

यह भी पढ़ें 👉   दिल दहला देने वाला हादसाः पिकप से जा टकराई बाइक, दो किशोरों की मौके पर मौत

कल शुक्रवार को अभि0 1-  श्याम सिह पुत्र शिव सिह निवासी ग्राम टेड़ा थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष  2- विशाल उर्फ विकास पुत्र शिव पूजन प्रसाद निवासी कंचनपुर छोई थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र- 25 वर्ष को अभि0गणो के घरो से गिरफ्तार किया गया। अभि0गणो को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

Ad_RCHMCT