बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) देर रात नदी मे अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही, 03 ट्रैक्टर ट्रॉली, फिल्डरों की बाईकों समेत दस वाहन पकड़े

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही। प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी वन सुरक्षा बल के निर्देशन व उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर व वन क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में सोमवार की देर रात्रि वन सुरक्षा बल  व रामनगर रेंज स्टाफ द्वारा कोसी नदी समस्त घाटों की गश्त के दौरान अवैध खनन करते 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ये नेता

03 ट्रैक्टर ट्रॉली, 02 ट्रैक्टर, 02 बैक कराह, 01 डम्पर व फिल्डरों की 02 बाईको को पकड़ा (कुल संख्या-10 ) वाहन को गुलजारपुर व बन्नाखेडा परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया (दोनों बैंक कराह को कार्यशाला वर्कशॉप रामनगर में खड़ा किया गया) है।

यह भी पढ़ें 👉  असिस्टेंट इंजीनियरों को गलत जानकारी देना पड़ा महंगा, डीएम ने  दिए निलंबन के निर्देश

वहीं प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी प्रकाश आर्या ने बताया की अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।