बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) वन कर्मियों की रात भर की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया बाघ,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-विकास खण्ड के सबसे दुर्गम गाँव चुकुम में ग्रामीण को मारने वाले बाघ को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है।

शनिवार की सुबह ग्राम चुकुम में शौच के लिए गये 60 वर्षीय गोपाल राम को बाघ ने अपना निवाला बना दिया था। वन कर्मियों की मदद के बाद करीब दो घंटे बाद शव को बरामद किया गया था। इसके बाद से ग्रामीण काफी आक्रो​शित थे और बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे थे। बाघ को पकड़ने के लिए वन कर्मियों ने मौके पर कैमरा ट्रैप व पिंजरा लगाया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस जिले में एसएसपी ने दरोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र  

बाघ को पकड़ने के लिए कॉर्बेट पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा. दुष्यंत शर्मा, कोसी रेंजर शेखर तिवाड़ी के नेतृत्व में रात भर टीम ने चुकुम गांव के जंगल में डेरा जमाया हुआ था। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए मृतक के कपड़ों को पिंजरा के आसपास रखा गया था। रात करीब तीन बजे के आसपास बाघ पिंजरा में पहुंचा और फंस गया। बाद में उसे ट्रैंकुलाइज किया गया। रविवार सुबह जांच पड़ताल के बाद बाघ को ढेला रेस्क्यू सेंटर में भेजा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali