बिग ब्रेकिंग-पंजाब से हरिद्वार घूमने आये दो युवक गंगा नदी मे डूबे,SDRF ने चलाया सर्चिंग अभियान

ख़बर शेयर करें -

जनपद हरिद्वार-सप्तऋषि घाट, भारत माता मन्दिर के पास गंगा नदी में डूबे दो युवक, SDRF ने चलाया सर्चिंग अभियान।

आज दिनाँक 28 सितंबर 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष, हरिद्वार द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सप्तऋषि घाट, भारत माता मन्दिर के पास 02 युवक गंगा नदी में डूब गए है जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा,भक्तजनों ने लगाये मां के जयकारे, देखिये Live  

उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों युवक पंजाब से हरिद्वार घूमने आये थे एवं गंगा नदी में स्नान करने के दौरान अनियंत्रित होकर गंगा नदी में डूब गये।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को नैनीताल पुलिस एसओजी ने किया गिरफ्तार

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा गंगा नदी में डाइविंग के माध्यम से भी निरंतर सर्चिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-वरिष्ठ भाजपा नेता संजय डौर्वी ने हवन पूजन एवं सुंदरकांड कर मनाया सीएम पुष्कर धामी का जन्मदिन

युवकों का विवरण

  1. श्री साहिल ओबराय उम्र 29 वर्ष पुत्र श्री अनिल
    निवासी :- जयपुरिया सोसाइटी जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब।
  2. श्री जतिन ओबराय पुत्र स्वर्गीय श्री हरवंश राय
    निवासी :- ईको ग्रीन डेरावसी पंजाब।