SSP देहरादून की सटीक रणनीति से ड्रग पेडलरों की चेन तोडती दून पुलिस,
05 हजार का इनामी नशा तस्कर व शातिर लेड़ी ड्रग पैडलर आयी दून पुलिस की गिरफ्त में,
अभियोग में अब तक 04 शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल,
🔶पुलिस जांच में जल्द कई बड़े ड्रग्स सप्लायरों के नाम प्रकाश में आने की संभावना
🔷अभियुक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अवैध स्मैक लाकर छोटे-छोटे पैडलरों के माध्यम से शहर के विभिन्न जगहों में करते थे सप्लाई,
🔶पुलिस द्वारा 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई 02 शातिर नशा तस्करों की गिरफ्तारी,
🔷गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में पंजीकृत है कई अभियोग,
थाना राजपुर
“ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु #पुलिस_महानिदेशक_उत्तराखंड महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/शराब के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
👉उपरोक्त निर्देशों के क्रम में थाना राजपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.01.25 को शुभम चौथान उर्फ पिंकू पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी 22 अंबेडकर नगर डीएल रोड थाना डालनवाला देहरादून को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 09/25, धारा 8 / 21/ 29/ 60 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त शुभम से पूछताछ में अभियुक्त राहुल का नाम प्रकाश में आया था, जो स्मैक बरेली, सहारनपुर आदि जगहों से लाकर शुभम जैसे पेडलर को देकर शहर के अलग-अलग जगह में सप्लाई करवाता था, जिसमें उसकी मदद पूजा नाम की महिला द्वारा की जाती है।
➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर मुख्य अभियुक्त राहुल व पूजा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन करते हुये अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरती/पतारसी कर जानकारियां एकत्रित की गयी एवं मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया तथा पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तो के सम्भावित जगहो पर लगातार दबिश दी गई, परन्तु अभियुक्त पकडे जाने के डर से लगातार अपने ठिकाने बदलते रहे। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों से आज दिनांक 17 /1/25 को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त राहुल पुत्र ओमप्रकाश निवासी डीएल रोड थाना डालनवाला देहरादून को धोरणपुल, कैनाल रोड से तथा ड्रग पैडलर पूजा शर्मा पत्नी स्वर्गीय दीपक शर्मा निवासी शिव चौक लाल आस्तिक द्वार कच्ची सड़क बर्फ खाने वाली गली के सामने जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, हाल पता 222 होम्स वाली गली थाना रायपुर देहरादून को अम्बी होम्स सहस्त्रधारा रोड के पास से अंतर्गत धारा 29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राहुल के विरुद्ध विभिन्न थानों में पंजीकृत है कई अभियोग,
🔹पूछताछ विवरण🔹
अभियुक्त राहुल जो डीएल रोड डालनवाला का निवासी है ने पूछताछ में बताया कि वह समय-समय पर बरेली, सहारनपुर से अवैध स्मैक लेकर देहरादून में कुछ पेडलर, जो उसके संपर्क में थे के माध्यम से स्मैक को डिमांड के हिसाब से शहर के अलग-अलग जगहों में सप्लाई करवाता है।
गिरफ्तार अभियुक्ता पूजा शर्मा जो मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है द्वारा बताया कि उसके पति दीपक शर्मा की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है। तथा वह लगभग 6 -7 साल से डीएल रोड देहरादून में रह रही है, जहां उसकी मुलाकात शुभम उर्फ पिंकू से हुई तथा वह लिविंग इन रिलेशन में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। उनके द्वारा सहारनपुर, बरेली आदि जगहों से स्मैक खरीदकर ग्राहकों को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर महंगे दामों में बेचते थे। कुछ समय पूर्व उसका शुभम के साथ झगड़ा हो गया था तब से वह स्मैक बेचने का धंधा अलग-अलग कर रहे थे तथा वह बिन्नी नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर अपने ग्राहकों को डिमांड के हिसाब से बेचते थे।


