Corbetthalchal uksssc- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 68/उ०अ० से०६० आ०/2025 दिनांक 31 जनवरी, 2025 के अंतर्गत विज्ञापित डेरी विकास विभाग के वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक की लिखित प्रतियोगी परीक्षा, आयोग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम पत्रांक 13/परीक्षा/2025-26 दिनांक 23 अप्रैल, 2025 के अनुसार 17 मई, 2025 को अपराहन 03:00 बजे से 05:00 बजे तक प्रस्तावित की गई थी।

अवगत कराना है कि मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल में योजित याचिका संख्या- 145/2025 महावीर लाल व अन्य में मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के आदेश दिनांक 14.02.2025 द्वारा विज्ञापन सं० 68 दिनांक 31 जनवरी, 2025 पर अग्रेत्तर कार्यवाही पर रोक लगाई गई है।
अतः मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल के उक्त आदेश के क्रम में वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक की दिनांक 17 मई, 2025 की लिखित प्रतियोगी परीक्षा मा० न्यायालय के अग्रिम आदेश तक स्थगित की जाती है।


