बड़ी खबर-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की इस परीक्षा की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal uksssc- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या-55/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 16.02.2024 एवं विज्ञापन संख्या-63/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 25.09.2024 में विज्ञापित अनुदेशक एवं अन्य तकनीकी संवर्ग के पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक-20.11.2024 से 14.12.2024 तक अलग अलग पालियों में आयोजित की गई। उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर प्रथम औपबंधिक उत्तर कुंजियाँ जारी करते हुए अभ्यर्थियों से उत्तर कुंजियों के सापेक्ष प्रश्नों/उत्तरों के संबंध में ऑनलाइन आपत्तियाँ प्राप्त की गई।

उक्त विज्ञापन में विज्ञापित पदों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची अभिलेखों की सन्निरीक्षा हेतु आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 19.03.2025 को प्रकाशित को प्रकाशित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मांस प्रकरण में भाजपा कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्रवाई का विरोध, अनिल बलूनी को सौंपा ज्ञापन

आयोग की विज्ञप्ति संख्या-55/2024-25 दिनांक 24 मार्च, 2025 द्वारा मा० उच्च न्यायालय में योजित रिट संख्या-2156/2024 मनोज सिंह बिष्ट बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में मा० उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 19.11.2024 को दिए गए अन्तरिम आदेश के अनुपालन में अग्रिम आदेश तक जारी औपबंधिक श्रेष्ठता सूची को WITHHOLD & WITHDRAW किया गया था।

अवगत कराना है कि रिट संख्या-2156/ 2024 मनोज सिंह बिष्ट बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में दिनांक-01.05.2025 को मा० न्यायालय द्वारा पारित आदेश में विज्ञापन संख्या-63/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 25.09.2024 से रोक हटा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर ब्लॉक में ग्राम पंचायत उपचुनाव: 201 पदों पर 20 नवंबर को वोटिंग, 22 को नतीजे

अतः विज्ञापन संख्या-55 दिनांक 16.02.2024 के विज्ञापित पदों को छोड़ते हुए विज्ञापन संख्या-63/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 25.09.2024 में विज्ञापित प्रारूपकार, टैक्निीशियन ग्रेड-2, प्लम्बर, बेंतकला प्रशिक्षक, नलकूप मिस्त्री व अन्य पदों की विज्ञापित पदों के सापेक्ष मा० आयोग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुक्रम में निर्धारित अनुपात में अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है।

यह भी अवगत करना है कि यह औपबंधिक श्रेष्ठता सूची अंतिम चयन परिणाम नहीं है। अंतिम चयन परिणाम अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र में किए गए दावे के अनुसार निर्धारित अवधि में अभिलेखों की सन्निरीक्षा के पश्चात कुल अर्ह अभ्यर्थियों को उनके मेरिट के आधार कुल पदों के सापेक्ष घोषित किया

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली ब्लास्ट का असर: पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा दोगुनी, कड़े निर्देश जारी

जाएगा। अतः औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ट्रेडवार चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की सन्निरीक्षा (SCRUTINY) का कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर पृथक से प्रकाशित किया जाएगा।

Ad_RCHMCT