बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना),गुल्मनायक (पी०ए०सी०आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा की जारी की विज्ञप्ति,पढ़े

ख़बर शेयर करें -

उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024

उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के अन्तर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक/अध्यक्ष भर्ती केन्द्र, आई०आर०बी० प्रथम बैलपड़ाव, नैनीताल ने अपने पत्र संख्या-भ-13/2024 में दिनांक 23.09.2024 के माध्यम से सूचित किया है कि भर्ती केन्द्र आई०आर०बी० प्रथम बैलपड़ाव, नैनीताल में निम्नलिखित विवरणानुसार आवश्यक प्रमाण-पत्र सहित शारीरिक नापजोख शारीरिक दक्षता परीक्षा कराये जाने के संबंध में निम्नलिखित दिनांक को प्रतिभाग कर सकते है-

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पुलिस ने हार-जीत का दांव लगा रहे नौ जुआरी दबोचे