रामनगर-भारतीय जनता पार्टी रामनगर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फॉक्स गार्डन में वृक्षारोपण किया सभी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व मिष्ठान वितरित कर जन्म दिन मनाया सभी ने संकल्प लिया की हम सब उत्तराखंड को देश का सर्व श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए अपने प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत,भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल,ब्लाक प्रमुख रेखा रावत,जिलापंचायत सदस्य इंद्र चौहान किशोरी लाल पूर्व राज्य मंत्री दिनेश मेहरा हरीश डफोटी, भाजपा नेता संजय डोरबी नरेंद्र शर्मा गणेश रावत, रुचि गिरी शर्मा इंदर रावत , महेश भारद्वाज,विजयपाल सिंह रावत वीरेंद्र रावत, घनश्याम शर्मा नीम मठपाल, किरन रावत, ममता गोस्वामी,सारिका जोशी, भावना भट्ट,बलदेव रावत,यशपाल रावत, मुकेश रावत, राजेंद्र मित्तल,इंदर लाल,रमेश धोलाखंडी, अजय पाल,मुकेश पाल,बसंती राणा, शांति बिरिष्टानिया,कनिका रोतेला आदि तीनो मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

