हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेन्टरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया औचक निरीक्षण, अनियमितता पाये जाने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत किया चालान।
प्रहलाद नारायण मीणा (IPS), वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत
आज उ0नि0 दीपा भट्ट, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में मय टीम के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेन्टरों मे दबिशे व चैकिंग की गई।
गोल्डन स्पा दुर्गा सिटी सेंटर हल्द्वानी के प्रवेश रजिस्टर में अपूर्ण प्रविष्टि पायी गई तथा स्पा सेंट्रो के कर्मचारियों द्वारा पहचान पत्र एवं सत्यापन सम्बन्धी विवरण प्रस्तुत नहीं किए गए।
तथा स्पा सेंटरों के कर्मचारियों का सत्यापन नहीं होने के कारण 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 05 हजार रू का नगद चालान किया गया।