चुनावी चौकसी के बीच चरस की तस्करी, महिला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के थराली में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज़ हो गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार नशे की तस्करी के मामलों में वृद्धि हो रही है, जिससे पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान और जांच बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में, थराली पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 810 ग्राम चरस बरामद हुई है।

थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए, साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर थराली पुलिस और एसओजी द्वारा चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) नशा माफिया हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध पुलिस की कड़ी कार्यवाही, लगी गैंगस्टर, लाखों की अवैध संपत्ति होगी सील

आज देवाल तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 64 वर्षीय महिला तस्कर चंद्रा को पकड़ा, जिनके पास से 810 ग्राम चरस बरामद हुई। महिला तस्कर बागेश्वर जिले के तहसील कपकोट की निवासी है, और बरामद चरस की कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आवासीय भवनों में लगी भीषण आग, फायर सर्विस ने दिखाई तत्परता

पुलिस ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा, ताकि नगर निकाय चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर काबू पाया जा सके और देवभूमि को नशामुक्त बनाया जा सके। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस का चेकिंग अभियान अब और भी कड़ा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-समान नागरिक संहिता – फर्जी शिकायतकर्ता पर लगेगा जुर्माना

इसके अलावा, रुद्रप्रयाग में भी पुलिस ने एक नशा तस्कर को आधे किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी। यह घटनाएं राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी और प्रयासों को उजागर करती हैं।