पूर्ण अभ्यास आपातकाल (Full Scale Emergency Exercise) का सफल आयोजन

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal पंतनगर- पंतनगर हवाई अड्डे पर दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण अभ्यास आपातकाल (Full Scale Emergency Exercise) का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आकस्मिक स्थिति में सभी संबंधित एजेंसियों की तत्परता, समन्वय और प्रतिक्रिया समय की परख करना था।

इस आपातकालीन अभ्यास में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में जिला प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्थानीय थाना पुलिस, हवाई अड्डा पुलिस, सिटी फायर सर्विस, टाटा मोटर्स एवं अशोक लेलैंड फायर सर्विस, जिला अस्पताल व जी. बी. पंत विश्वविद्यालय की मेडिकल टीमें, वायु यातायात नियंत्रण (ATC), एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां एवं अन्य सभी हितधारकों ने सक्रिय भागीदारी की।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद चंपावत: पूर्णागिरि मार्ग पर जलस्तर बढ़ने से फँसे चार हजार श्रद्धालुओं का SDRF ने किया सफल रेस्क्यू, Video

घटना की जानकारी मिलते ही सभी टीमें त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंची और अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। समस्त एजेंसियों के बीच सुधारात्मक समन्वय और आपसी तालमेल इस अभ्यास की प्रमुख विशेषता रही, जो भविष्य में वास्तविक आपात स्थिति से निपटने में एक मजबूत आधार तैयार करता है।

एयरपोर्ट निदेशक श्रीमती मोनिका डेम्बला ने कहा पंतनगर हवाई अड्डा लगातार अपनी आपातकालीन तैयारियों को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज के इस सफल अभ्यास ने यह प्रमाणित किया है कि सभी एजेंसियां आपदा की किसी भी घड़ी में एकजुट होकर प्रभावी कार्य कर सकती हैं। हम भविष्य में भी ऐसे अभ्यास करते रहेंगे ताकि यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा की यह अभ्यास पंतनगर हवाई अड्डे की सुरक्षा, संरक्षा और सतर्कता की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने सभी भागीदारों के सक्रिय सहयोग और टीम भावना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान पंतनगर एसपी आर. डी. मठपाल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटैला, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी इशान कटारिया, डीएलसी डॉ रविन्द्र पाल, जेटीओ बीएसएनएल संजीव चौहान, वरिष्ठ प्रबंधक टाटा मोटर्स संजीव कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी भा.वि.प्रा. राजकुमार सिंह, प्रभारी अग्निसमन भा.वि.प्रा. विश्वानाथ वर्मा, प्रभारी एपीएसयु एअरपोर्ट पुलिस सुरक्षा इकाई भगवत प्रसाद, सहायक प्रबंधक सिविल भा.वि.प्रा. वीर सिंह, स्टेशन प्रबंधक इंडिगो शुभम टंडन, स्टेशन प्रबंधक फ्लाई बिग वरुण दुबे, ए एस एम् फ्लाई बिग रणदीप तालुकदार, सुरक्षा समन्वयक इंडिगो प्रिंस इंश्पुजनी आदि उपस्थित थे।

Ad_RCHMCT