रामनगर-आज दिनाँक 12/01/2025 को तराई पश्चिम वन प्रभाग की दक्षिण जसपुर रेंज के अन्तर्गत मालधन बीट में गस्त के दौरान तुमड़िया नहर के पास मृत मादा बाघ का शव मिला।मृत मादा बाघ के सभी अंग सुरक्षित पाये गए।NTCA की गाइडलाइन के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।


