राष्ट्रीय युवा दिवस पर डॉ. हिमांशु पांडे नेताजी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में पूरे देश में मनाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ एक ऑनलाइन कार्यक्रम में नैनीताल के शिक्षक एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास के अधीक्षक डॉ हिमांशु पांडे को नेताजी स्मृति पुरस्कार 2025 प्रदान कर अलंकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्मार्ट मीटर से खत्म होंगी बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें

 इंडियन एन जी ओ अवार्ड काउंसिल की तरफ से भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वेयील फाउंडेशन की तरफ से हिमांशु पांडे को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार हेतु चुना गया।  हिमांशु पांडे द्वारा विशेष रूप से युवाओं को स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर गतिविधियों से जोड़ने के लिए इन्नोवेटिव स्काउट ओपन ग्रुप नाम से भारत स्काउट एवं गाइड्स के मार्गदर्शन में योगदान दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  विधायक और पूर्व विधायक ‌मामले में हाईकोर्ट का कड़ा रुख, मांगी क्राइम कुंडली

साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के वार्डन के रूप में ऐसे बच्चों को शामिल किया जा रहा है जिनके माता-पिता ना हो या एकल अभिभावक हो अथवा उनके पास पढ़ाई हेतु कोई अन्य संसाधन ना हो।  इस रचनात्मक उपलब्धि पर विभिन्न संगठनों एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी गई।