होली पर 15 मार्च को अवकाश पर कर्मचारियों ने प्रशासन का किया आभार व्यक्त

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जिलाधिकारी  द्वारा 15 मार्च को होली पर्व के अवसर पर अवकाश घोषित करने का स्वागत करते हुए प्रशासन को धन्यवाद दिया। परिषद की ऑनलाइन बैठक में सभी कर्मचारियों से इस पर्व को सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग ने रद्द किया ये पेपर, जानें नई तिथि

परिषद के जिला अध्यक्ष असलम अली ने जानकारी दी कि परिषद ने जिला प्रशासन से 15 मार्च को होली पर्व पर अवकाश घोषित करने की मांग की थी, और प्रशासन ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शनिवार, 15 मार्च को होली के अवकाश को स्वीकृत कर दिया। इस निर्णय से कर्मचारियों को पर्व को हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नहरों पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी

बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया और कर्मचारियों से पर्व को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

बैठक की अध्यक्षता परिषद के संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट ने की। इस अवसर पर राज्य शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री जगदीश सिंह बिष्ट, तनवीर असगर, चंद्रशेखर सनवाल, इसरार बेग, दीपक बिष्ट, संजय जोशी, गणेश सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, आनंद सिंह जलाल, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, दिनेश जोशी, गोपाल राम, सत्य प्रकाश द्विवेदी, आनंद पांडेय सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।