कपड़े के शोरूम में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का सामान स्वाहा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां एक रेडिमेड गारमेंस के शोरूम में आग लग गई। सूचना पर फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे लाखों के नुकसान का अनुमान है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र के हीरानगर स्थित प्रवीण पांडे का अपने मकान के ऊपरी हिस्से में वीनस ट्रेडर्स के नाम से रेडिमेड गारमेंट्स का शोरूम और वर्कशॉप है। मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे शोरूम में अचानक आग लग गई। मकान में काम कर रही महिला ने आवाज और धुआं देख घरवालों को जानकारी दी। घरवालों ने जब बाहर आकर देखा तो वह सहम गये, शोरूम में भीषण आग लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  आदि केदारेश्वर मंदिर तथा आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ बंद   

देखते-देखते आस-पास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल काबू पाया। इधर शोरूम स्वामी के अनुसार इस हादसे में गोदाम में रखे लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए। शुरूआती जांच पड़ताल में शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali