डान्स और सिंगिग का शौक है तो 11 को आइये रामनगर

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-युवा युवतियों महिलाओं और नन्हे मुन्ने कलाकारो की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए 11 फरवरी को रामनगर में विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यहां पत्रकार वार्ता में बोलते हुए पुष्कर समिति की अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने बताया कि आने वाली 11 फरवरी को नगर पालिका गैस गोदाम रोड पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ‘फिट इंडिया-फिट उत्तराखंड’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वितरित किए ड्रोन

जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे और महिलाएं कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन में ग्रुप डांस, फैशन शो, ड्यूट सहित अन्य कार्यक्रम भी होंगे। जिसमें विजेता को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जबकि कार्यक्रम में टीवी कलाकार आमिर मलिक और मिस बरेली शिल्पी शर्मा भी शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम धामी ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं

कार्यक्रम में नगर के नन्हे कलाकार एकम सिंह सिद्दू भी प्रतिभागी करेंगे। पत्रकार वार्ता में समिति की नीतू चौहान, हिना, बिमला जोशी, दीपमाला, भावना शर्मा, स्वेजल सहित अन्य लोग मौजूद थे।