हल्द्वानी और मुखानी में चोरी, लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा, लाखों के आभूषण, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद, पांच गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalहल्द्वानी — नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्रों में विगत महीनों में घटित चोरी, नकबजनी, चैन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है। पुलिस ने इन घटनाओं में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपये के आभूषण, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।


एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र एवं सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में गठित विशेष पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपियों की पहचान कर उन्हें अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: तैयारियां पूरी, अधिसूचना के लिए बस कुछ ही दिन बाकी


चोरी, लूट और स्नैचिंग की प्रमुख घटनाएं व बरामदगी:
1. मोटरसाइकिल चोरी (27 मई)
• स्थान: रामलीला ग्राउंड, हल्द्वानी
• बरामदगी: स्प्लेंडर बाइक (UK04W 3607)
2. चैन स्नैचिंग (28 मई)
• स्थान: टीपी नगर, हल्द्वानी
• बरामदगी: पीली धातु की माला व लॉकेट
3. मोबाइल लूट (30 मई)
• स्थान: रूप नगर चौराहा, मुखानी
• बरामदगी: टेकनो स्पार्क व मोटोरोला मोबाइल
4. चैन स्नैचिंग
• स्थान: मुखानी क्षेत्र
• बरामदगी: लॉकेट सहित माला व पीली धातु के चार दाने

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में झोपड़ी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान


गिरफ्तार आरोपी:
• मोहम्मद उमेर, निवासी देवरनिया, बरेली (उम्र 22 वर्ष)
• पहले से 2 आपराधिक मामले दर्ज
नकबजनी की प्रमुख घटनाएं व बरामदगी:
1. बजवालपुर, टीपी नगर (12 मई)
• बरामद: आभूषण – झुमके, पायल, अंगूठियां, बिछुए (सफेद व पीली धातु)
2. भरतपुर, कमलुवागांजा (20 अप्रैल)
• बरामद: हार, नथ, मांग टीका, अंगूठियां आदि (पीली धातु)
3. दीवान विहार, कठधरिया (8 मई)
• बरामद: मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, धागुले
4. गीतांजली लेन, हिम्मतपुर मल्ला (2 मार्च)
• बरामद: चेन, हार, रिंग्स, पायल, झुमके आदि


गिरफ्तार अन्य आरोपी:
• अशरफ पुत्र लतीफ अहमद (उम्र 40 वर्ष), खटीमा
• 24 मुकदमे दर्ज, हिस्ट्रीशीटर
• अकील अहमद पुत्र मुन्ने (उम्र 26 वर्ष), खटीमा
• 14 मुकदमे दर्ज, हिस्ट्रीशीटर
• मानु प्रताप पुत्र लेखराज (उम्र 20 वर्ष), बहेड़ी
• धर्मेंद्र पुत्र रामलाल (उम्र 37 वर्ष), बरेली

यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा बनी घरेलू कलहः पति ने पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस ऑपरेशन में कोतवाली हल्द्वानी और थाना मुखानी की संयुक्त टीम, साइबर सेल व सीसीटीवी यूनिट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में कुल 22 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुरस्कार:
एसएसपी नैनीताल ने गिरफ्तारी टीम को ₹2,500 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Ad_RCHMCT