Corbetthalchalहल्द्वानी — नैनीताल जनपद के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में घटित सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक तरुण सिंह रावत की हत्या में प्रेम प्रसंग और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
दिनांक 31 मई 2025 को वादी राधेश्याम रावत निवासी राजपुरा, हल्द्वानी ने थाना बनभूलपुरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके परिजन तरुण सिंह रावत की हत्या गीता साहू नामक महिला और उसके पति अनिल साहू द्वारा षड्यंत्रपूर्वक की गई है। शिकायत के आधार पर थाना बनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 149/25 धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया।
तेजतर्रार पुलिस कार्रवाई
एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए। एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी और थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया।
मुखबिर की सूचना पर आज 1 जून 2025 को पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों — अनिल साहू और गीता साहू — को आंवला गेट चौकी के समीप गोला जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
हत्या का कारण और षड्यंत्र का खुलासा
पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि मृतक तरुण सिंह रावत का गीता साहू से प्रेम संबंध था। गीता ने तरुण को अपने पति से तलाक लेकर विवाह का झांसा देकर उससे पैसे ऐंठे। जब तरुण को ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने पैसे वापस मांगे, तो गीता और उसका पति अनिल उसे रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगे।
30-31 मई की रात को गीता ने तरुण को घर बुलाकर रुपए देने का झांसा दिया और रुकने को कहा। रात में जब तरुण गहरी नींद में सो रहा था, तब अनिल साहू ने उसके सिर पर भारी पत्थर से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
गिरफ्तार आरोपी:
• अनिल कुमार साहू पुत्र बिपाती लाल साहू
• गीता देवी साहू पत्नी अनिल साहू
(निवासी: गौजाजाली उत्तर, पुरानी आईटीआई, बरेली रोड, हल्द्वानी)
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
• एसओ नीरज भाकुनी
• 30नि सुशील जोशी
• 30नि नीरज चौहान
• 30नि मनोज यादव
• कानि 58 नापु भूपेन्द्र ज्येष्ठा
• कानि 107 नापु हरीश रावत
• म0कानि सोनिया रानी
सम्मान और प्रोत्साहन:
एसएसपी नैनीताल द्वारा हत्या की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम को ₹2500 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।


