Udham Singh Nagar
एटीएम चोरी की घटना दिनांक 19.12.2023 में शातिर वांछित अभियुक्त इन्तेजार जो अपनी गिरफतारी से बचने के लिये अपने स्थान बदल रहा था को सोमवार को मुखविर की सूचना पर कि कुछ बाहरी व्यक्ति काशीपुर क्षेत्र में घटना करने आ रहे है को मुखविर की सूचना पर इन्तेजार को पुराना ढेला पुल के पास नाजायज अस्लाह और कारतूस के साथ गिरफतार किया गया उ0नि0 नवीन बुधानी की फ़र्द्ध बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 004/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एटीएम चोरी की धनराशि बरामद की गयी अभियुक्त के बताया कि उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काशीपुर , राजस्थान में कोठपुतली और चैमू तथा मथुरा में भी घटना कारित की है।
गिरफतार शुदा अभियुक्त
इन्तेजार पुत्र असगर निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोही जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1- काशीपुर एटीएम चोरी की घटना से बरामदा 70 हजार रूपये
2- एक अदद तंमचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस ।