रामनगर मे वन विभाग की बड़ी कार्यवाही: आरक्षित वन क्षेत्र से 15 हेक्टेयर भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर, 24 मई प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर के निर्देशन में आज एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी, जसपुर एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन सुरक्षा बल के नेतृत्व में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के समस्त रेंजो के वन क्षेत्राधिकारी, राजस्व विभाग एवं पुलिस बल के सहयोग से शिवनाथपुर स्थित कुमुगडार आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा की गई वन भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आने वाले दिनों में बिगड़ा रहेगा मौसम, भारी बारिश की चेतावनी

जानकारी के अनुसार, वन गुर्जरों द्वारा इस आरक्षित वन क्षेत्र की भूमि पर अनधिकृत रूप से कब्जा किया गया था और उसे कृषि कार्य हेतु उपयोग में लाया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से खाई खोदकर व जुताई कर भूमि को पुनः वन विभाग के कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई प्रस्तावों पर होगा फैसला

इस कार्यवाही के अंतर्गत लगभग 15 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

Ad_RCHMCT