बड़ी खबर-कार्बेट टाइगर रिजर्व में मिला हाथी के बच्चे का शव

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर (नैनीताल), 24 मई 2025:कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज के लक्कड़घाट बीट अंतर्गत धारा ब्लॉक, कंपार्टमेंट संख्या 02 के चौड़ा सोत क्षेत्र में आज पूर्वाह्न लगभग 11:20 बजे वन विभाग के स्टाफ को गश्त के दौरान एक हाथी के बच्चे का शव मिला। शव को देख कर प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि यह किसी अन्य वन्यजीव, संभवतः बाघ, द्वारा शिकार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर मे गर्लफ्रेंड के विवाद में युवक की हत्या, मुख्य आरोपी सहित छह दबोचे गए

घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई और मौके पर सघन कॉम्बिंग की गई। हालांकि, आसपास किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु नहीं पाई गई। घटनास्थल के समीप बाघ के पगचिह्न एवं उसकी उपस्थिति के संकेत मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा हादसा–हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 की मौत की आशंका, SDRF मौके पर

वन्यजीव एसओपी के अनुसार आज ही विभागीय अधिकारियों, पशु चिकित्सकों व एनजीओ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मृत हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम कर शव का निस्तारण कर दिया गया।

मौके पर उपस्थित अधिकारियों में श्री राहुल मिश्रा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, श्री बिन्दर पाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी, डॉ. दुष्यंत शर्मा, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, डॉ. हिमांशु पांगती, पशुचिकित्साधिकारी नैनीताल जू, श्री ए.जी. अंसारी, टाइगर कंज़रवेशन फाउंडेशन (सीटीआर), सुश्री सोहिनी शाह, प्रोग्राम ऑफिसर, डब्लूडब्ल्यूएफ इंडिया (हल्द्वानी) सहित अन्य वनकर्मी एवं दैनिक श्रमिक मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT