मां दुर्गा के डोले को कराया नगर भ्रमण, छोलिया नृत्य और झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में विजया दशमी पर्व पर मां दुर्गा का भव्य डोला निकला। जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। डोले में छोलिया नृत्य और स्कूली बच्चों की झांकियां आक‌र्षण का केंद्र रही।

सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान आयोजित नव दुर्गा महोत्सव के तहत विजया दशमी पर्व पर मंगलवार को नयना देवी मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना की गई। प्रातः 9.28 बजे महा दशमी पूजन किया गया। इसके उपरांत 10 से 11 बजे तक दर्पण विर्सजन और देवी चरण आदि अनुष्ठान संपन्न हुए। इसके बाद एक बजे मां दुर्गा का डोला नयना देवी मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकला। जो पिछाड़ी बाजार, जय लाल साह बाजार, बड़ा बाजार से होते हुए मालरोड होकर तल्लीताल बाजार भ्रमण के बाद नया बाजार स्थित वैष्णों मंदिर पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर शेमरॉक स्कूल के नन्हें मुन्नों ने बनाया दादा दादी के लिए खुशनुमा दिन,ग्रैंड पेरेंट डे पर रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

मुख्य बाजारों से होता हुआ तल्लीताल पहुंचा। जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ मां दुर्गा के डोले का भव्य स्वागत किया गया। नगर भ्रमण के दौरान भजन मंडली व छोलिया नृतक, स्कूली बच्चों की झांकियां और बैंड आकर्षण का केंद्र रहे। डोले के साथ बंगाली पर्यटकों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी शामिल रहे। डोला भ्रमण व अन्य कार्यक्रम सम्पन्न कराने में दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष चंदन कुमार दास, उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव नरदेव शर्मा, राकेश कुमार, भास्कर बिष्ट, दीप्ति बोरा, शिवराज नेगी, आशीष वर्मा, सुरेश चौधरी, विकास वर्मा, दिनेश भट्ट, शिवराज नेगी, प्रेम कुमार शर्मा, राकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।