उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर उम्मीद महिला क्लस्टर संगठन न्याय पंचायत छोई के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर उम्मीद महिला क्लस्टर संगठन न्याय पंचायत छोई के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 8 ग्राम संगठनो की समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  यहां डीएम को औचक निरीक्षण में मिले कई अधिकारी व कर्मचारी, कार्यवाही के निर्देश  

साथ ही महिलाओं के द्वारा रंगारम कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए,और आज के कार्यक्रम समूह की महिलाओं के द्वारा आचार, जूट बैग, एपनकला , गुटके,रायता, झुगर की खीर, चूड़े, खजूर कुमाऊनी व्यंजन, और मसाले और दालो आदि का स्टाल भी लगाया गया।जिसमें ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत,खंड विकास अधिकारी उमाकांत पंत,ब्लॉक मिसन मैनेजर जानकी डसिला एन आर एल एम, चारु चंद्र पपनै रीप,उमेश भट्ट, और एन आर एल एम तथा रीप से समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali