पुलिस के हाथ लगी सफलताः इतने लाख की चरस के साथ दो नशे के सौदागर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पांच लाख रूपये कीमत की एक किलो चरस के साथ दो मुख्य तस्करों को रायपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को रायपुर थाना पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ बड़े तस्कर बिजनौर उत्तर प्रदेश से चरस की भारी मात्रा जनपद देहरादून में लेकर आने वाले है। इस जानकारी के आधार पर रायपुर थाने की पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये चैकिंग अभियान शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर की "प्रिया आर्या "के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से नैनीताल डिस्ट्रिक्ट बना "स्टेट चैम्पियन"

इसी दौरान पुलिस टीम ने सहस्त्रधारा क्रासिंग की तरफ से मोटरसाइकिल सख्या यूके 07 एफके 5469 पर आ रहे दो युवकों राजदीप पुत्र भगवान सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर देहरादून  व प्रशान्त धामी पुत्र प्रेम सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर को रोक कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक किलो चरस बरामद हुई। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की  कीमत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पांच लाख रुपये के लगभग हैं। चरस बरामद होते ही पुलिस टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ईजा-बैंणी महोत्सव के दौरान गुरूवार को बदला-बदला रहेगा हल्द्वानी का यातायात प्लान

पुलिस के अनुसार पकड़े गये अभियुक्तगण चरस को कालेज शिक्षण संस्थानों के आस-पास नशा करने वालों को महंगे दामों में बेचते है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दनराम, वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन जोशी, अपर उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल दीप प्रकाश व कांस्टेबल सौरभ वालिया शामिल थे।