रामनगर:-यहाँ युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत,जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-विकास खण्ड के ग्राम पूछड़ी मे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई है युवक काशीपुर का बताया जा रहा है।युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक रामनगर में महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था बताया जा रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

काशीपुर के कुंडेश्वरी ग्राम जुड़का नंबर दो निवासी आकाश पुत्र राजेंद्र जाटव इन दिनों रामनगर क्षेत्र के ग्राम पूछड़ी में रहता था। बृहस्पतिवार सुबह आकाश का शव घर के बाहर स्थित एक पेड़ पर लटका मिला। घटना की सूचना साथ में रहने वाली विमला देवी ने परिजनों और पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। मृतक के परिजनों का कहना है कि आकाश महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। उनका आरोप है कि इस महिला व उसके कुछ अन्य साथियों ने मिलकर आकाश की हत्या की है।विमला देवी का कहना है कि वह आकाश के साथ करीब चार साल से रहती थी। उसने पूर्व में अपने पति को छोड़ दिया था। आकाश आए दिन उससे मारपीट करता था। महिला ने परिजनों की ओर से लगाए हत्या के आरोपों को निराधार बताया। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा।पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali