(रामनगर) रणजी ट्रॉफी- उत्तराखंड के 5 विकेट पर 310 रन, मजबूत स्थिति में उत्तराखंड

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal ramnagar

रामनगर के कौशिकी किक्रेट ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं रणजी ट्राफी के मैच में उत्तराखंड मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। 122 रनो से आगे खेलते हुऎ उत्तराखंड ने 5 विकेट पर 310 रन बना लिए हैं लाइट कम होने के करण अंपायरओं ने आज केवल 72 ओवर उत्तराखंड खेल पाए ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) इस दिन होगी डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा आयोजित, पढ़े दिन और समय

उत्तराखंड में कुल 122 ओवरो में 5 विकेट पर 310 रन बना लिए हैं उत्तराखंड के युवराज सिंह ने 92 रन ,भूपेन लालवानी ने 78 रन बनाकर आउट हुए जबकि क्रिज पर शाश्वत डंगवाल 21 और सूचित 14 रनों पर नबादा खेल रहे हैं अभी भी उत्तराखंड 23 रनों से पीछे है रेलवे की तरफ से कुनाल यादव ने 3 हिमांशु सागवान और जे ए खान ने 1-1 विकेट लिए। कल अंतिम दिवस का खेल शेष है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) मुख्यमंत्री ने दिये वन विभाग के आरोपित अधिकारियों के विरूद्ध पुनः जांच एवं अभियोजन का अनुमोदन


आज के मैच में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष दीपक मेहरा, संयुक्त सचिव नूर आलम और अल्मोड़ा के सचिवहर्ष गोयल ,राहुल पवार, हिमांशु चौहान ,मोहम्मद इकरार, भास्कर नंद भास्कर, सतीश पोखरियाल ,गौतम भूपेंद्र सिंह मेहरा, ए के चहल शिशिर शर्मा ,स्वाति राजपूत तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT