रूड़की। अपहरण और दुष्कर्म के पांच हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।
थाना भगवानपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा कुछ दिन पूर्व थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी 14 वर्षीय पोती का अपहरण कर उसके साथ मुबारिक उर्फ भूरा निवासी ग्राम जंदहेडी थाना कैराना जनपद शामली ने दुष्कर्म किया है।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा उक्त आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।