रामनगर-शहर के आसपास मंडरा रहा बाघ,पंपापुरी क्षेत्र में बाघ दिखने से दहशत

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर

कॉर्बेट पार्क में बाघों की बढ़ती तादात स्थानीय नागरिकों के जी का जंजाल बन रही है। हाथीडगर में बाघ के आतंक के अलावा नगर के पंपापुरी कॉलोनी में भी बाघ की आवाजाही से लोगों में दहशत है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(नैनीताल) कार खाई मे गिरी,कई के हताहत होने की सूचना,रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर रवाना

पंपापुरी लोक कल्याण समिति अध्यक्ष गणेश रावत ने रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक से भेंट करके इलाके में घूम रहे बाघ और गुलदार की निगरानी करने और उसे इस क्षेत्र से अन्यत्र जंगल में शिफ्ट करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री गर्जिया मन्दिर (श्री गिरिजा माता) मे कार्तिक पूर्णिमा मे लगने वाले मेले का मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ

डीएफओ ने बताया कि पंपापुरी क्षेत्र में कैमरे लगाकर वन्यजीवों का मुवमेंट देखा जायेगा और लोगों की सुरक्षा के लिए स्टाफ को गश्त करने और निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में एक गाय का शिकार भी कॉलोनी में हुआ है।