बड़ी खबर-रामनगर मे डीएम के जनसुनवाई शिविर मे दिये निर्देशों पर खनन वाहनों पर समयबद्ध रोक, तीन स्थानों पर लगेंगे बैरियर

ख़बर शेयर करें -


जस्सागांजा में संयुक्त निरीक्षण के बाद लिया गया निर्णय
Corbetthalchal रामनगर जस्सागांजा, 26 मई 2025:
रा.इ.का. जस्सागांजा में दिनांक 23 मई को आयोजित कैंप में जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज संयुक्त रूप से क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में स्थानीय ग्रामीणों के साथ विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  महिला कांग्रेस का संगठनात्मक विस्तार, नई टीम घोषित


संयुक्त निरीक्षण में ए.आर.टी.ओ. रिशु तिवारी, वन विभाग के एस.डी.ओ. मनीष जोशी, खान अधिकारी ताजबर नेगी, डी.एल.एम. रामकुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


निरीक्षण के दौरान खनन कार्यों से उत्पन्न हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तीन स्थानों पर बैरियर लगाए जाने का निर्णय लिया गया है:

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम बाईपास की सारी आपत्तियां हुई दूर, गुलाब घाटी हेतु वन भूमि उपलब्ध


• कालूशिद्ध तिराहा
• चिलकिया मेन रोड के पास
• खड़ंजा गेट के पास


इसके अतिरिक्त, खनन वाहनों के संचालन पर भी समयबद्ध प्रतिबंध लगाए गए हैं। अब खनन वाहन निम्न समयावधियों में क्षेत्र से नहीं गुजर सकेंगे:
• प्रातः 6:00 से 8:00 बजे
• दोपहर 12:00 से 2:00 बजे
• सायं 6:00 से 10:00 बजे
इन बैरियर स्थलों पर पुलिस एवं वन निगम के कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि नियमों का पालन सख्ती से कराया जा सके।
यह कदम क्षेत्र में यातायात नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण और आमजन की सुरक्षा के उद्देश्य से उठाया गया है।

Ad_RCHMCT