दुःखद- कई वाहनों की भिड़ंत, एक की गई जान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। राजधानी दून के आसारोड़ी में छह वाहन आपस में टकरा गए और कई पलट गए। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुधवार रात को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित शारोड़ी चेक पोस्ट के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक, चेक पोस्ट पर माल वाहक वाहनों और अन्य गाड़ियों की जांच चल रही थी। इसी दौरान एक यूटिलिटी वाहन को रोका गया था, और इसके पीछे आ रही एक कार ने ब्रेक लगाए। कार के बाद आ रहे कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया और वह दाहिनी ओर मुड़ते हुए यूटिलिटी से टकरा गया। इस जोरदार टक्कर के बाद यूटिलिटी और कंटेनर दोनों पलट गए। पीछे आ रहे दो डंपर भी टकराकर पलट गए, जिससे सड़क पर भीषण दुर्घटना हो गई। इस घटना में एक कार पलट गई और एक बाइक भी टकराई।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने सरकारी कार्यालयों में की छापेमारी, 31 कर्मचारी मिले गैरहाजिर

एसएचओ पटेलनगर केके लुंठी के अनुसार, यूटिलिटी वाहन में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई, जिसकी पहचान सुखदेव निवासी दमकड़ी सहारनपुर के रूप में हुई। उनका बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है। साथ ही सेल्स टैक्स विभाग के दो अधिकारी, सुमन दास और नवीन महर, भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali