दुखद-उत्तराखंड मे दर्दनाक सड़क हादसा

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर से दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ रुद्रपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत की दुखद खबर सामने आ रही है,जिसमें 3 महिलाओं समेत 1 पुरुष की हादसे में मौत हुई है।

नैनीताल हाइवे पर कार ने मारी ई रिक्शे को टक्कर,गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने ले जा रही थी एक ही परिवार की 3 महिलाओ समेत 4 की मौत,तेज़ रफ़्तार कार ने ई रिक्शे को मारी टक्कर,ई रिक्शे के उड़े परखच्चे, कार चालक पुलिस हिरासत में

यह भी पढ़ें 👉  सभी जिलों से मांगा 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा, सीएस ने मांगी रिपोर्ट

मृतक लोगों के नाम
ज्योति w/o रविन्द्र साहनी age 25 गर्भवती थीं
उर्मिला w/o late लोहा साहनी 42
विभा w/o प्रमोद साहनी 36
मनोज टुकटुक ड्राइवर भुरारानी


गंभीर अवस्था में घायल लोग
कांति देवी w/o दिनेश साहनी 38 F राम मूर्ति अस्पताल बरेली में एडमिट है
ललिता w/o सुबोध साहनी 36 F रुद्रपुर के सोलंकी हॉस्पिटल में एडमिट है