उत्तराखंडः  निकाय चुनाव के चलते कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं, और इसके तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 2024-25 के नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संदर्भ में जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और कार्यालयाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर नगर निकाय चुनाव-भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर विकास कार्य तीन गुना तेजी से बढ़ेंगे : नरेश बंसल

पांडे ने स्पष्ट किया कि निकाय चुनाव 2024-25 की समाप्ति तक सभी पूर्व स्वीकृत अवकाश निरस्त माने जाएंगे। साथ ही, सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रत्येक कार्य दिवस (अवकाश सहित) अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस जिले में मकर संक्रांति पर्व पर डीएम ने संशोधित किया अवकाश

यदि किसी कारणवश किसी अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश पर जाना या मुख्यालय छोड़ना आवश्यक हो, तो इसके लिए पहले जिलाधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। यह निर्णय प्रशासनिक तंत्र को चुनावी कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध रखने और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए लिया गया है।