उत्तराखंडः इस जिले में एसपी ने बदले दरोगाओं के दायित्व

ख़बर शेयर करें -

चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस विभाग को और अधिक सक्षम बनाने के लिए थानों में तैनात निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यस्थलों में बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत दस पुलिस अधिकारियों को विभिन्न थानों और जिला पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है।

सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित बदलाव में, टनकपुर कोतवाली, जो लंबे समय से बिना कोतवाल के चल रही थी, में लोहाघाट थाने में तैनात इंस्पेक्टर चेतन रावत को कोतवाली प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, बनबसा थाने में तैनात लक्ष्मण सिंह जगवान को एसओजी प्रभारी बनाया गया है, जो उनके कार्यक्षेत्र में एक नया दृष्टिकोण लाने का वादा करता है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा विभाग की लापरवाही: सैकड़ों शिक्षकों के तबादले लटके

पुलिस अधीक्षक गणपति ने स्थानांतरण सूची जारी करते हुए सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को अपने नए कार्यस्थलों पर तैनाती लेने के निर्देश दिए हैं। अन्य प्रमुख स्थानांतरणों में शामिल हैं:

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(देहरादून) कांस्टेबल का हृदयघात होने के कारण आकस्मिक निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर

– उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कोरंगा को थाना टनकपुर से बनबसा का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

– उपनिरीक्षक देवनाथ गोस्वामी को थाना पाटी से काली मंदिर थाने का प्रभारी बनाया गया।

– उपनिरीक्षक ओम प्रकाश को चौकी बूम टनकपुर से पाटी थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः शासन ने एसडीएम और तहसीलदार का किया तबादला

– उपनिरीक्षक पूरन सिंह तोमर को चौकी मनिहारगोठ का अतिरिक्त प्रभारी नियुक्त किया गया।

– उपनिरीक्षक कैलाश जोशी को साइबर सेल से भैरव मंदिर थाना का प्रभारी बनाया गया।

– महिला उपनिरीक्षक हिमानी गहतोड़ी को चौकी बूम टनकपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया।

– उपनिरीक्षक मनीष खत्री और सुरेन्द्र खड़ायत को क्रमशः पुलिस कार्यालय चंपावत और एएचटीयू बनबसा में तैनात किया गया।