उत्तराखंडः धूं-धूं कर जला दो मंजिला मकान, मालिक घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के कुथनौर गांव में दो मंजिला लकड़ी का भवन पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया, और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई, जेसीबी से किए ध्वस्त

घटना के बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत ही आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किया। कड़ी मेहनत और साहसिक प्रयासों के बावजूद, आग ने तेज़ी से घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान, मकान मालिक प्रेम प्रसाद नौटियाल भी आग बुझाने के प्रयास में झुलस गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः यहां महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत

उन्हें गंभीर हालत में बड़कोट सीएचसी ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। आग पर काबू पाने के बाद, अब भी गांव में स्थिति नियंत्रण में नहीं आई है और पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है।