Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,इन इलाकों मे तीन घंटे गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,झ़ोंकेदार हवाऐं चलने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand weather, nainital weather Almora weather Udham Singh Nagar weather body weather Haridwar weather Chamoli weather Dehradun weather tatkalik Mausam purvanuman

Uttrakhand weather-राज्य मे दो दिन से मौसम मे परिवर्तन होने की वजह से मौसम के तापमान मे कुछ गिरावट हुई है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए रविवार को दोपहर 3:00 बजे से 6:00 राज्य के उत्तरकाशी और देहरादून (पर्वतीय क्षेत्रों) मे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,ओलावृष्टि,झ़ोंकेदार हवाऐं चलने  हवाऐं(30-40) Kmps चलने की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में गौला नदी उफान पर आने से काठगोदाम पुल में यातायात बंद

वहीं चमोली,बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, तथा चम्पावत जनपदों मे कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है।Uttarakhand weather, nainital weather Almora weather Udham Singh Nagar weather body weather Haridwar weather Chamoli weather Dehradun weather tatkalik Mausam purvanuman

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने परिचालन केंद्र से लिया बारिश से हुई क्षति का जायजा, दिए ये निर्देश