Uttrakhand weather-बदलेगा मौसम,इन इलाकों मे आकाशीय बिजली चमकने,ओलावृष्टि,तेज हवाएं चलने की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather Dehradun weather Udham Singh Nagar weather Nainital weather Rudraprayag weatherUttrakhand weather- Weather will change, warning of lightning, hailstorm, strong winds in these areas weather Chamoli weather

मौसम पूर्वानुमान-राज्य मे चल रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राज्य मे मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य मे गर्मी से कुछ राहत की संभावना जताई है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा / गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में लापरवाही पर एक्शन, एक इंजीनियर सस्पेंड

चेतावनी (वाच) राज्य के गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / ओलावृष्टि, झोकेंद्धार हवाएं (30-40 KMPH) चलने की संभावना है। राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झोकेंदार हवाएं (30-40 KMPH) चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ट्यूशन टीचर के बेटे ने 8 साल की बच्ची से किया दुराचार, गिरफ्तार

FOR DEHRADUN

Sun Rise: 05:38 IST, Sun Set: 18:53 IST, Moon Rise:22:25 IST, Moon Set: 07:30 IST मौसम पूर्वानुमानः आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। अपराहनासांय से हल्की वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि झोकेदार हवाएं (30-40 KMPH) चलने की संभावना

है। अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 36°C & 21°C के लगभग रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारियां, आरक्षण पर उठे सवाल

वहीं मौसम विभाग ने प्रातःकाल6:00 बजे जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर,पिथोरागढ़ और चमोली जनपदों मे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झोंकेदार (30-40)kmph चलने की चेतावनी जारी की है।Uttrakhand weather Dehradun weather Udham Singh Nagar weather Nainital weather Rudraprayag weatherUttrakhand weather- Weather will change, warning of lightning, hailstorm, strong winds in these areas weather Chamoli weather

Ad_RCHMCT