Uttrakhand weather-आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवा चलने की चेतावनी,पढ़िये मौसम अपडेट

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather Nainital weather Dehradun weather Almora vedar Tehri weather Udham Singh Nagar vedar Haridwar weather

Uttrakhand weather-राज्य मे चल रहे मौसम के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कई जिलों मे गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि की चेतावनी और तेज हवाओं चलने का येल़ो और आँरेज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-आमडंडा व रिंगौड़ा के बीच सड़क पर गिरा पेड़,फायर के जवानों ने वुड कटरो से काटकर हटाया पेड़

शनिवार की प्रातः 9 बजे जारी मौसम विभाग के तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे नैनिताल,उधमसिंह नगर एवं चम्पावत जनपदों मे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि और झोंकेदार हवा चलने की संभावना है।जिसका येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) मैगी पॉइंट के पास कार गहरी खाई मे गिरी,दो की मौत,चार घायल

उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़,अल्मोड़ा,देहरादून, हरिद्वार,पौड़ी और टिहरी जनपदों मे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि और झोंकेदार हवा चलने की संभावना है।जिसका आंरेज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीधी भर्ती निरस्त करने को लेकर राजकीय शिक्षक संघ का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी,रोज निकल रहा है संगठन का अखबार………