यहां एटीएम काटने का प्रयास करते बदमाशों को ग्रामीणों ने किया बंद, पुलिस ने दबोचे

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर एटीएम से छेड़छाड़ की गई। मामला हरिद्वार जिले के रूड़की कोतवाली के गंगनहर थाना क्षेत्र का है। मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने दो बदमाशों को अंदर बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस पहुंच गई। 

यह भी पढ़ें 👉  प्रस्तावित कैंची बाईपास मार्ग की केंद्रीय राज्यमंत्री ने की समीक्षा, दिए ये निर्देश

जानकारी के अनुसार  चावमंडी गोशाला के पास स्थित एटीएम में दो बदमाशों ने एटीएम काटने का प्रयास किया। घास मंडी में घास लेने आए लोगों ने जब इस घटना की जानकारी दी, तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ा। लोगों ने एटीएम का शटर बंद कर दिया था, जिससे बदमाश अंदर ही फंस गए थे। 

यह भी पढ़ें 👉  प्रस्तावित कैंची बाईपास मार्ग की केंद्रीय राज्यमंत्री ने की समीक्षा, दिए ये निर्देश

पुलिस ने आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लखनऊ नंबर की बाइक और कटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए। वर्तमान में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।