बिग ब्रेकिंग-रामनगर मे पुलिस ने पकड़ा झपटमार

ख़बर शेयर करें -

रविवार को रामनगर थाने मे एक युवक ने  रामनगर की दाखिला तहरीर बाबत वादी की दुकान से वादी की माता जी के हाथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा झपटमारी कर फोन छीन कर ले जाने की दाखिल की थी जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 243 /2024 धारा 304 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सार्वजनिक स्थानों व होटल ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही से मचा हड़कंप

उक्त अभियोग के निवारण हेतु प्रभारी निरीक्षक द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो के क्रम मे थाना हाजा से उ0नि0 रेनू मय हमराही कर्म0गणो के द्वारा सी0सी0टी0वी0 कैमरो व कुशल पतारसी सुरागरसी से अभि0 फैजान पुत्र ईरशाद R/O नई बस्ती गुलरघट्टी रामनगर नैनीताल उम्र- 19 वर्ष को मय वादी की माता के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी निवासी युवती का लालकुआं के होटल में शव मिला, सनसनी

अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में हल्द्वानी भेजा गया।पुलिस टीम –उ0नि0 रेनू,
कानि0 भूपेन्द्र सिंह कानि0 संजय सिंह