बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड मे कानूनगो 40,000/ रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal

डीडीहाट तहसील, जनपद पिथौरागढ़ का कानूनगो 40,000/ रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार।

शिकायतकर्ता द्वारा टोल फ्री नम्बर 1064 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि तहसील डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ के कानूनगो द्वारा उसके तहसील वार्ड डीडीहाट में बन रहे दुमंजिले मकान का काम रूकवा दिया है तथा उसके तोक छन्प‌ट्टा में बनने वाले मकान का निर्माण करने पर भू-ग्राही अधिनियम की धारा 3/4 में चालान करने की धमकी दी गयी तथा उक्त कार्यों को करवाने के एवज में 25000-25000 रूपये कुल 50,000/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी से वार्ता की तो यह 40.000/-रूपये रिश्वत लेने पर सहमत हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-वायरल वीडियो का SSP नैनीताल ने लिया संज्ञान, फिर हुई ये कार्यवाही

उक्त शिकायत की जांच सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी में नियुक्त निरीक्षक को दी गई। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि शिकायतकर्ता द्वारा तहसील डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ में नियुक्त आरोपी कानूनगो नारायण सिंह करायत द्वारा शिकायतकर्ता के तहसील वार्ड डीडीहाट में बन रहे दुमंजिले मकान का काम रुकवा दिया है तथा उसके लोक छन्प‌ट्टा में बनने वाले मकान का निर्माण करने पर भू-ग्राही अधिनियम की धारा 3/4 में चालान करने की धमकी दी गयी तथा उक्त कार्यों को करवाने के एवज में प्रत्येक कार्य के 25,000-25,000 रूपये मांगे जा रहे है। शिकायतकर्ता द्वारा अनुरोध करने पर आरोपी द्वारा दोनों कार्यों को करवाने के एवज में 40.000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-उधमसिंहनगर मे बड़ी संख्या मे राजस्व उप निरीक्षकों के स्थानांतरण, आदेश जारी

उक्त शिकायत जाँच से प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक श्री अनिल सिंह मनराल द्वारा अपने पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 04 अप्रैल, 2025 की तहसील डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ में नियुक्त कानूनगो नारायण सिंह करायत हॉल निवासी निकट जे०एम० के० टाईल्स की दुकान, मोहल्ला खोल्टा, जनपद अल्मोडा, मूल निवासी ग्राम पजीना पटटी शहरू, तहसील रानीखेत जनपद अल्मोड़ा को शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए रिश्वत लेते हुए तहसील कार्यालय डीडीहाट परिसर में स्थित उसके सरकारी आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः प्रशासन ने कटघरिया में  ध्वस्त किया अतिक्रमण, मचा हड़कंप

निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी।

निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन महोदय द्वारा अपील की गयी है कि सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाईन नं० 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं0 9456592300 पर 24X7 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।