बड़ी खबर-HDMA ने संयुक्त निदेशक सूचना को सौंपा सोशल मीडिया नियमावली 2025 पर सुझावों का ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal हल्द्वानी-शनिवार को सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक श्री नितिन उपाध्याय के महानिदेशक कार्यालय कुमाऊं आगमन के दौरान हिमालयन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (HDMA) ने सोशल मीडिया नियमावली 2025 के मसौदे को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। HDMA के अध्यक्ष श्री दिनेश पांडे के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त निदेशक को नियमावली के ड्राफ्ट पर आपत्तियों और सुझावों का ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- अनियंत्रित ऑल्टो खाई में गिरी, चालक समेत दो की मौके पर मौत

ज्ञापन सौंपे जाने से पहले सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया नियमन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। HDMA ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्र पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखते हुए नियमों का संतुलन आवश्यक है। संगठन ने नियमावली के कुछ प्रावधानों पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और सुझाव दिया कि क्षेत्रीय और स्वतंत्र डिजिटल मीडिया संस्थानों और इन्फ्लूनसर की भूमिका और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए नीति में बदलाव किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम बिगड़ा, बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी

संयुक्त निदेशक श्री नितिन उपाध्याय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी सुझावों और आपत्तियों को गंभीरता से संज्ञान में लिया जाएगा और नीति निर्धारण स्तर पर उन्हें प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः अब इन अफसरों के हुए स्थानान्तरण

यह बैठक डिजिटल मीडिया की भूमिका, जिम्मेदारियों और भविष्य की दिशा पर एक सार्थक संवाद के रूप में देखी जा रही है। HDMA ने उम्मीद जताई कि सरकार आगामी सोशल मीडिया नियमावली को तैयार करते समय स्थानीय डिजिटल मीडिया संस्थानों की भागीदारी और सुझावों को प्राथमिकता देगी।

Ad_RCHMCT