उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी सफलता: 90 लाख की साइबर ठगी करने वाला गिरोह सरगना हरियाणा से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

— ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर की गई थी करोड़ों की धोखाधड़ी, फर्जी IIFL Securities अधिकारी बनकर करता था शिकार

Corbetthalchal देहरादून
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की साइबर क्राइम टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 90 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के सरगना को हरियाणा के रेवाड़ी जिले से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त खुद को IIFL Securities का Chief Investment Officer बताकर लोगों को ठगता था।
एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से लोगों को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर अधिक मुनाफे का झांसा देकर ठगी करता था। इस गिरोह द्वारा प्रयोग की जाने वाली IIFLPRO नामक फर्जी एप के जरिए पीड़ितों को नकली लाभ दिखाया जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र, कही ये बड़ी बात


अभियुक्त की पहचान और गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विकास कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह है, जो मूल रूप से बिहार के सारण जिले का निवासी है और फिलहाल हरियाणा के कसोला, रेवाड़ी में रह रहा था।
पुलिस टीम ने आरोपी को कसोला, रेवाड़ी से गिरफ्तार कर एक मोबाइल फोन, पासपोर्ट, आधार कार्ड और 4 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं।


ठगी का तरीका
अभियुक्त द्वारा:
• व्हाट्सएप पर शेयर ट्रेडिंग से संबंधित मैसेज भेजे जाते थे।
• पीड़ितों को फर्जी ट्रेडिंग ग्रुप्स में जोड़ा जाता था, जहां पहले से जुड़े लोग नकली स्क्रीनशॉट के जरिए मुनाफा दिखाते थे।
• पीड़ितों से फर्जी कंपनी IIFLPRO PVT. LTD. के नाम पर लाखों की धनराशि विभिन्न खातों में जमा कराई जाती थी।
• बाद में इन पैसों को दूसरे खातों में ट्रांसफर कर गायब कर दिया जाता था।
केवल एक महीने (जून-जुलाई 2024) में अभियुक्त के खाते में लगभग 46 लाख रुपये का संदिग्ध लेनदेन सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर चिल्किया चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल


आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई केस
विकास कुमार के बैंक खातों से जुड़े देश के 5 राज्यों में साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज हैं:
S.Noराज्यजिलापुलिस स्टेशन1हरियाणाअंबालाबलदेव नगर2उत्तर प्रदेशअयोध्यामहराजगंज3आंध्र प्रदेश-पेनुगांचीप्रोलु4दिल्लीपश्चिमसाइबर थाना पश्चिम5तमिलनाडुकृष्णागिरी-


पुलिस टीम की भूमिका
इस ऑपरेशन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, श्री नवनीत सिंह के निर्देशन में अंजाम दिया गया।
मुख्य भूमिका निभाने वाले अधिकारी:
• अपर उप निरीक्षक श्री सुनील भट्ट
• कानि. श्री सोहन बडोनी
• कानि. श्री महेश उनियाल
• विशेष सहयोग – साइबर टीम:
• अपर उपनिरीक्षक मनोज बेनीवाल
• हेड कांस्टेबल राजाराम

यह भी पढ़ें 👉  बारिश की खुशखबरी: प्री-मानसून ने बदला उत्तराखंड का मौसम, जल्द आएगा मानसून


जनता से अपील
एसटीएफ प्रमुख श्री नवनीत सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति:
• सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करें।
• कम समय में अधिक लाभ के प्रलोभन में न आएं।
• ऑनलाइन ट्रेडिंग या निवेश से पहले वैरिफाइड स्रोतों से जानकारी लें।
• फर्जी वेबसाइट या एप के माध्यम से निवेश न करें।
• किसी भी अनजान कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
अगर किसी को वित्तीय साइबर अपराध का संदेह हो, तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या निकटतम साइबर पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

Ad_RCHMCT