Corbetthalchalनैनीताल:जनपद नैनीताल में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जिलेभर में “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान चलाया गया। इस व्यापक अभियान के तहत जिले के होटल, ढाबे, दुकानें, कबाड़ केंद्र, मोबाइल शॉप्स, फड़ और रेडी जैसे कुल 793 प्रतिष्ठानों की गहन चेकिंग की गई।
अभियान के दौरान 150 लोगों का सत्यापन किया गया, जबकि सत्यापन न कराने पर 256 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से 185 चालान 81 पुलिस एक्ट, 71 चालान 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत और 19 कोर्ट चालान किए गए। पुलिस ने कुल मिलाकर 57,050 रुपये का जुर्माना वसूला।
अभियान की निगरानी एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र एवं एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र ने की। उनके निर्देशन में सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर जिलेभर में यह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान में निम्न अधिकारियों की अहम भूमिका रही:
• श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी
• श्री प्रमोद कुमार साह, क्षेत्राधिकारी भवाली
• श्री सुमित पांडे, सीओ रामनगर
• श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ लालकुआं
इन अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने पुलिस बल के साथ फील्ड में सक्रिय रहे और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी निगाह रखी गई।
पुलिस कार्रवाई का संक्षिप्त विवरण:
• ✔️ कुल चेक किए गए प्रतिष्ठान / व्यक्ति – 793
• ✔️ कुल सत्यापन – 150
• ✔️ 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान – 71
• ✔️ कोर्ट चालान – 19
• ✔️ 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान/जुर्माना – 185
• ✔️ कुल चालान – 256
• ✔️ कुल जुर्माना – ₹57,050
SSP नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराधों और असामाजिक गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण हेतु इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
नैनीताल पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित है और अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


