बड़ी खबर-जुऐं मे चाल पर चाल दे रहे 05 जुआरियों को एक लाख रुपये से अधिक रूपये के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कुंडा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे 05 अभियुक्त एक लाख एक हजार एक सौ(1,01,100) रूपये के साथ उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-उधम सिंह नगर  द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन तथा आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी  काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना- कुण्डा पुलिस द्वारा दीपावाली पर्व के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में नियमित रुप से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, चैकिंग अभियान के दौरान मंगलवार को अभि0 गण 1-साजिद पुत्र युनुस अंसारी निवासी महेशपुरा थाना काशीपुर 2- वासिद पुत्र इब्राहिम निवासी महेशपुरा थाना काशीपुर 3- नौसाद अली पुत्र सफीक अहमद निवासी महेशपुरा मदर कालोनी थाना काशीपुर 4- मोइन खान पुत्र शरीफ खान निवासी कटोराताल काशीपुर हाल बैलजुड़ी थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिहनगर 5- शरीफ पुत्र मो0 उमर  निवासी नियाजनगर थाना साबिक थाना काशीपुर को ताज कालौनी बैलजूड़ी थाना क्षेत्र कुण्डा में सार्वजिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पांच सीओ के बदले कार्यक्षेत्र

अभि0 गण के कब्जे से जुआ खेलने में प्रयुक्त एक लाख एक हजार एक सौ रुपये बरामद हुये हैं, गिरफ्तारशुदा पांचो अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कुण्डा  पर  मु0 FIR NO 262/23 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है ,प्रारम्भिक जानकारी में अभियुक्त गण जुआ खेलने के आदतन है, उक्त  के विरुद्ध पूर्व में भी जुआ अधिनियम के अभियोग पंजीकृत हैं ,विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शिक्षा विभाग ने 5 प्रवक्ताओं को किया बर्खास्त

नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-साजिद पुत्र युनुस अंसारी निवासी महेशपुरा थाना काशीपुर ऊधमसिहनगर ।

2-वासिद पुत्र इब्राहिम निवासी महेशपुरा थाना काशीपुर जनपद ऊधमसिहनगर ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में इस दिन घोषित हुआ सरकारी अवकाश, आदेश जारी

3- नौसाद अली पुत्र सफीक अहमद निवासी महेशपुरा मदर कालोनी थाना काशीपुर ऊधमसिंहनगर।

4-मोइन खान पुत्र शरीफ खान निवाससी कटोराताल काशीपुर हाल ताज कालौनी बैलजुङी थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिंहनगर ।

5-शरीफ पुत्र मौ0 उमर  नियाजनगर थाना साबिक थाना काशीपुर जनपद ऊधमसिहनगर।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali