बिजली के तार से फैले करंट की चपेट में आई बाइक, युवक की मौत, पत्नी घायल

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। यहां भगवानपुर के लोधिवाला गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम के दौरान क्रेन से बिजली का तार टच हो गया। जिससे करंट फैल गया। जैसे तैसे क्रेन चालक ने क्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं पास में स्थित एक दंपति इसके चपेट में आ गया। करंट लगने से युवक की मौत हो गई।  जबकि महिला का उपचार चल रहा है।

 पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लोधी वाला गांव में निर्माणधीन फैक्ट्री में क्रेन से कार्य करते वक्त ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से टच हो गई। तभी बाईक सवार 21 वर्षीय रविंद्र व उसकी पत्नी जमुना चपेट में आने से झुलस गई। आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां रविन्द्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए मॉर्चरी में भेज दिया है। जबकि उसकी पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उप निरीक्षक सहजाद ने बताया कि मृतक के शव को मोर्चरी में रखने के साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। मृतक के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई हैं। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali