मासूम से छेड़छाड़ के बाद वीडियो वायरल, आरोपी को कोर्ट से मिली सजा

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। मासूम से छेड़छाड़ के दोषी को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने दोषी पर दस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड न भुगतने पर दोषी को तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पत्रकार कल्याण कोष की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

शासकीय अधिवक्ता विवेक ने बताया कि 25 मई 2023 को पांच वर्षीय बेटी का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मासूम की मां ने गुफरान गंगनहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था। फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश मौहम्मद सुल्तान ने गुफरान को मासूम से छेड़छाड़ का दोषी पाया।

यह भी पढ़ें 👉  नौकरी के नाम पर कर डाली लाखों की ठगी, ऐसे हत्थे चढ़ी शातिर महिला

दोषी को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई। साथ ही दस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड न भुगतने पर दोषी को तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।