दुखद-(रामनगर) कार खाई मे गिरी, मासूम की मौत, कई घायल

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-राजस्थान से रसिया महादेव जा रही एक महिंद्रा जीप खाई में गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। जबकि सात अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रामनगर लाया गया।

जहां से कुछ घायलों की स्थिति चिंताजनक देखते हुए उन्हें अन्यत्र रैफर कर दिया गया। गाड़ी में सवार सभी यात्री आपस में रिश्तेदार थे। जो एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस वाहन से गढ़वाल के रसिया महादेव स्थित गांव जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह दिल्ली से कुछ लोग महिंद्रा जीप संख्या आरजे 14 एसी 3330 से गढ़वाल के रसिया महादेव के नऊ गांव के लिए निकले। वाहन पौड़ी जिले के बीरोखाल के पास जयपुर होते हुए गांव पहुंचने ही वाला था कि नींद की झपकी के कारण चालक का अचानक वाहन से नियंत्रण बिगड़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-आज गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना का येलो अलर्ट

देखते ही देखते वाहन सड़क से नीचे की ओर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला।

इस हादसे में बारह वर्षीय किशोर अभि पुत्र आशीष गुसांई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल हुए लोगों में आशीष गुसांई (36), उनकी पत्नी मीनाक्षी देवी (34), अंशिका (20) पुत्री दान सिंह, रूची देवी (32) पत्नी संदीप पटवाल, रूही (12) पुत्री संदीप पटवाल तथा एक अज्ञात को परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए रामनगर अस्पताल लाया गया। जहां से कुछ घायलों की स्थिति देखते हुए उन्हें उपचार के लिए अन्यत्र रैफर कर दिया गया।

Ad_RCHMCT