हल्द्वानीः घरेलू विवाद में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में किशोरी की आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 यह घटना बनभूलपुरा क्षेत्र के पप्पू का बगीचा, इन्द्रनगर क्षेत्र की है। यहां एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे की वजह घरेलू विवाद को बताया जा रहा है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के अनुसार, मृतका को उसकी बड़ी बहन ने घर के काम को लेकर डांट दिया था। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-आज इन जिलों मे भारी बारिश की संभावना, पढ़े मौसम पूर्वानुमान

इससे आहत होकर किशोरी नाराज़ होकर अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया।  करीब एक घंटे बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने उसे फंदे से लटका पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता शाहिद पेशे से राजमिस्त्री हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT