यहां शराब के नशे में झील में जा गिरा युवक, पुलिस की तत्परता से बची जान

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। शराब के नशे में झील में गिरे व्यक्ति को पुलिस की तत्परता के चलते बचा लिया गया। जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार बीती शाम भीमताल क्षेत्र में एक व्यक्ति शराब के नशे में भीमताल झील में गिर गया।  मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही थाना भीमताल की चीता मोबाइल में नियुक्त हेड कांस्टेबल सुमित चौधरी ने तत्परता दिखाकर भीमताल झील के नाव चालकों की मदद से झील में गिरे उक्त व्यक्ति को झील से सकुशल बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉  यहां स्कूटी और बाइक में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल

व्यक्ति की स्थिति ठीक होने पर पुलिस द्वारा व्यक्ति से पूछताछ कि गई तो उसने अपना नाम गौरी शंकर पुत्र किशन राम निवासी पांडे गांव भीमताल बताया। पुलिस द्वारा व्यक्ति के परिजनों से संपर्क स्थापित कर थाना भीमताल में व्यक्ति को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।